
हे राम..! छग में कोरोना के 20 और मरीज मिले.. आज रिकॉर्ड लगभग 40 पॉजिटिव… एक्टिव भी 100 पार…
छत्तीसगढ़ में भी कोरोना को लेकर बुरी खबर है। छत्तीसगढ़ में 20 और पॉजिटिव मिलने की पुष्टि एम्स ने की है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। आज रिकॉर्ड 40 मरीज सामने आए है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 109 हो गए हैं।
नए मरीजों में कवर्धा से 5, बालोद से 4, बलौदा बाजार से 4, दुर्ग से 2, गरियाबंद से 3 और राजनांदगांव से 2 मरीज मिले हैं।