
गौ तस्करों व गौरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कानूनी कार्यवाही… IG डांगी ने सभी SP को दिया आदेश….
अनूप बड़ेरिया
सरगुजा रेंज के IG रतन लाल डांगी ने रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकों को ऐसे लोगों के साथ कठोर कानूनी कार्यवाही करने का निर्देश दिया है.. जो लोग गौ तस्करी में लिप्त है और साथ ही उन लोगों के खिलाफ भी जो गौरक्षा के नाम से गुंडागर्दी करते है…अवैध वसूली करते है…निर्दोष लोगों को षड़यंत्र करके फंसाने का खेल खेल रहे है।
IG ने कहा जो कानून को हाथ मे लेकर खुद न्यायाधीश बनने की हिमाकत कर रहे। ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कानूनी कदम उठाया जाए।
IG डांगी ने कहा पुलिस अधीक्षक सुनिश्चित करे…यदि ऐसी घटना उनके जिले मे घटित होती है एवम् कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित होती है तो संबंधित पुलिस अधीक्षक स्वयं जिम्मेदार होगें… उस क्षेत्र के थाना प्रभारी व स्टाफ के विरुद्ध भी अनुशासनात्मक कार्यवाही बिना स्पष्टीकरण के शुरू कर दी जाएगी।