कोरोना वायरस::स्वयं सेवी संगठनों, समूहों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की कलेक्टर आज लेंगे बैठक… कोरोना संकट से निपटने.. चिरमिरी, मनेंद्रगढ़ और बैकुंठपुर में…
कलेक्टर कोरिया डोमन सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस से उत्पन्न संकट के कारण उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए सहयोग हेतु लगातार जिले के विभिन्न स्थानों से स्वयं सेवी संगठनों एवं अलग अलग संस्थाओं, समूहों और सामाजिक कार्यकर्ताओं के सुझाव और सहयोग हेतु प्रस्ताव आ रहे हैं । संकट की इस घड़ी में आप सभी का स्वप्रेरणा से आगे आना आपके मानवीय मूल्यों और संवेदना का परिचायक है।
कलेक्टर ने सभी लोग जो ऐसे संगठनों या संस्थाओं के प्रमुख हैं को इस संदर्भ में आवश्यक बैठक एवं चर्चा हेतु आमन्त्रित किया है। ताकि निश्चित कार्यक्रम और योजना के तहत सब मिलकर इस इस दिशा में आगे बढ़ सकें।
29 मार्च को बैठकें निम्नानुसार आयोजित होंगी:-
नगर निगम सभा कक्ष चिरमिरी में 12 बजे से..
अमृत सदन जनपद सभा कक्ष मनेन्द्रगढ़ में दोपहर 02 बजे से…
मानस भवन बैकुंठपुर में शाम 05 बजे से..