बड़ी खबर::कोरिया में लगा लॉक डाउन…11 से 19 तक…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया में लगातार बढ़ते केस को देखते देखते हुए जिला कलेक्टर एसएन राठौर ने 11 अप्रैल की शाम 6 बजे से 19 अप्रैल तक कोरिया जिले को पूरी तरह कन्टेंटमेंट जोन घोषित करते हुए लॉक डाउन लगा दिया है। इस दौरान मेडिकल व इमरजेंसी सेवाएं ही चालू रहेंगी। आज कोरिया में 91 व बैकुंठपुर में 47 पोजटिव की सामने आए हैं।