ब्रेकिंग::बैकुण्ठपुर के स्कूल पारा में निकला कोरोना पॉजिटिव…मप्र से लौटा था छात्र…CMHO ने कहा कोरोना को लोग गम्भीरता से ले…
लकोरोना को लेकर कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर से बड़ी खबर आ रही है। स्कूल पारा से एक छात्र के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। छात्र कुछ दिन पूर्व लौटा था, उसे पेड क्वारेंटीन में रखा गया था, जिसके बाद वह घर आ गया था। टेस्ट रिपोर्ट में पॉजिटिव आने पर अब उसे कोविड हॉस्पिटल अम्बिकापुर ले जाने की तैयारी की जा रही है। मेडिकल टीम पहुंच गई है।
वही सीएमएचओ डॉ रामेश्वर शर्मा ने कहा कि लोग इसे गम्भीरता से ले और लापरवाही न बरतें।