
इंडियन स्कूल के नवनीत ने स्केटिंग में मारी बाजी, नवम्बर में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे, प्राचार्या श्रीमती प्रिया कपिल द्वारा नवनीत को ….
रायगढ़।
रायपुर में राज्य स्तरीय एसजीएफआई ,राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । यह प्रतियोगिता कृष्णा पब्लिक स्कूल, सरोना रायपुर में सम्पन्न हुआ।जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के बालक बालिकाओं ने भाग लिया ।इस खेल प्रतियोगिता में रायगढ़ के इंडियन स्कूल के दसवीं के छात्र नवनीत देव चौहान ने जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए स्केटिंग में 500 मीटर में रजत, 1000 मीटर में कास्य पदक जीतकर जिले तथा विद्यालय का नाम रोशन किया। नवम्बर में होने वाली प्रतियोगिता में भी नवनीत का चयन हो गया है, इसके उपरांत वह राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखा पाएंगे।
4अक्टूबर को समापन समारोह में नवनीत को प्रसस्त्रीपत्र से समानित किया जाएगा। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती प्रिया कपिल द्वारा नवनीत व उसके परिवार जनों को इस सफलता की बधाई दी और कहा कि सतत प्रयास से ही सफलता मिलती है इसलिए प्रयास करना नहीं छोड़ना चाहिए। नवनीत का यह प्रयास बाकी बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत बना।