
युवा कांग्रेस महासचिव राकेश पांडे का सारंगढ में दिखा जलवा … मिली है नवगठित जिला के युवा कांग्रेस की जिम्मेदारी … सारंगढ़ की धरा पर रायगढ़ के युवा नेता का जबरदस्त स्वागत ..है युवाओं में जबरदस्त क्रेज … फूल मालाओं ढोल पटाखे के साथ आतिशी स्वागत ….युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक चुनावी मोड में आने कार्यकर्ताओ को किया रिचार्ज
सारंगढ़ बिलाईगड़ युवा कांग्रेस जिला संगठन की बैठक लेने पहुंचे प्रदेश महासचिव एवम जिले के प्रभारी राकेश पांडे का हुआ जोरदार स्वागत
अध्यक्ष शुभम बाजपेयी के नेतृत्व में भारतमाता चौक में आतिशबाजी एवम बाइक रैली से किया स्वागत
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष एवं एनएसयूआइ जिला अध्यक्ष के साथ युवा कांग्रेस एनएसयूआइ के युवा रहे उपस्थित
सारंगढ़ –
युवा कांग्रेस के दिग्गज वा चर्चित चेहरा राकेश पांडे का सारंगढ़ की धरती पर जोरदार स्वागत किया गया मौका था युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव राकेश पांडे को नव गठित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ का युवा कांग्रेस का प्रभारी बनाए जाने के बाद प्रथम जिला आगमन का, सारंगढ़ आगमन पर रायगढ़ के इस युवा नेता का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। राकेश पांडे को नवगठित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ का प्रभारी बनाए जाने से युवा कांग्रेस में जबरदस्त उत्साह देखा गया। श्री पांडे यहां हितग्राही कार्ड योजना और आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर संगठनात्मक कसावट की जिम्मेदारी दी गई है। इसे लेकर वे यहां बैठक करने पहुंचे थे।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के युवा कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद प्रथम आगमन पर प्रदेश महासचिव राकेश पांडे का सारंगढ़ कांग्रेस के युवाओं ने विधानसभा अध्यक्ष शुभम बाजपेयी के नेतृत्व में आतिशबाजी और बाइक रैली के साथ स्वागत किया ।
सारंगढ़ विश्राम गृह में अयोजित बैठक में शामिल हुऐ तथा हितग्राही कार्ड योजना तथा संगठन सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कर कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव हेतु कमर कसने को निर्देशित किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष ललित साहू, विधानसभा अध्यक्ष शुभम बाजपाई एवम अभिषेक शर्मा ने बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
उक्त बैठक में जिला महामंत्री गोल्डी नायक, राधे जायसवाल, ललित साहू, राजकमल अग्रवाल, प्रकाश साहू,रामेश्वर चंद्रा, हर्ष यादव, योगेश मनहर,दुर्गेश अजय, विनायक पटेल, अमर, बब्बन, आशीष नंदे,नावेद खान, शिव निषाद, सोनू काठे , विकास मालाकार, अनिल दास महंत,विशाल आनंद, दुगेश पटेल,धनेश भारद्वाज बिलाल अहमद, राहुल मैत्री, आशु ठाकुर, विजय सिदार, संस्कार, वीर कृष्णा,शुभम यादव, राकेश महंत, अविरल यादव, अभिषेक गोपाल, रोशन मिश्र आता यादव , अन्य साथी उपस्थित रहे।