
लॉक डाउन के बीच भी पुलिस आपराधिक गतिविधियों में कसे हुए है नकेल…महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार…
कोविड-19 के बीच लॉक डाउन के बीच कोरिया जिले की पटना पुलिस थाना प्रभारी सत्यप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में आपराधिक गतिविधियों में भी नकेल कसे हुए है। इसी कड़ी में 14 मई को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मिला कि ग्राम खोड मौहारीपारा निवासी राजू सोनवानी पति स्व. रामबृज सोनवानी जाति हरिजन, उम्र 52 वर्ष, थाना पटना जिला कोरिया छ.ग. का अवैध हाथ भट्टी से बना हुआ महुआ शराब बिकी करने हेतु पाण्डवपारा की ओर ले जा रहा है। सूचना पर पुलिस स्टाफ एवं गवाहों के साथ घेराबंदी कर ग्राम खोड़ मौहारीपारा में आरोपी के कब्जे से करीबन 09 लीटर हाथ भट्टी से बना हुआ अवैध महुआ शराब कीमती करीबन 1500 रू. का बरामद किया गया।