26 कृषकों पशु पालक प्रशिक्षण एवं शैक्षणिक भ्रमण पर
धमतरी। विकास विभाग विकासखंड धमतरी द्वारा कृषक कौशल विकास योजनान्तर्गत 26 कृषकों को पशुपालक प्रशिक्षण एवं शैक्षणिक भ्रमण हेतु देश एवं प्रदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों में भ्रमण कराया जाएगा। पांच दिवसीय पशुपालक प्रशिक्षण एवं शैक्षणिक भ्रमण को धमतरी विधायक रंजना डीपेंद्र साहू द्वारा हरी झंडी दिखाकर धमतरी विकासखंड के 26 कृषको को जिला पशु चिकित्सालय धमतरी से रवाना किया गया। राष्ट्र में पशु मंत्रालय को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अलग विभाग का दर्जा देकर पशुपालक कृषकों को आर्थिक रूप से समृद्ध करने के लिए एक महती योजना बनाई है।इसी के अन्तर्गत इस क्षेत्र के पशुपालकों के उन्नत पशुपालन से अवगत कराना मुख्य ध्येय है। पशुपालकों को सुकर पालन प्रक्षेत्र परचनपाल, कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र जगदलपुर, केंद्रीय गौवंशीय प्रजनन प्रक्षेत्र सुनाबेड़ा ओडि़सा, विशाखा डेयरी एवं कोऑपरेटिव सोसाइटी विशाखापत्तनम का भ्रमण कराया जाएगा। कृषक कौशल विकास योजनान्तर्गत पशुपालक शैक्षणिक भ्रमण के उद्देश्य पशुपालकों का कौशल क्षमता का विकास करना एवं पशुपालन के परिपेक्ष्य में जानकारी प्रदान करना है और पशुपालन द्वारा कृषकों को स्वालंबी बनाकर उनकी आय में वृद्धि करना है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से निगम सभापति राजेन्द्र शर्मा, शिवदत्त उपाध्याय, विजय साहू, धरम साहू, डीपेन्द्र साहू, दीपक लोंदिया, सतीश साहू, श्रीमती ममता सिन्हा, गायत्री सोनी एवं पशुपालक भ्रमण उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं धमतरी के निर्देशानुसार डॉ सुरेन्द्र कुर्रे प्रभारी जिला पशु चिकित्सालय धमतरी के मार्गदर्शन में धमतरी से लोकेश साहू, सुभाष, तोरन,गुंजन साहू, विनोद, श्यामलाल, महेश निर्मलकर, गणेश बांधे, दिलीप यादव, रेशमलाल, रामगुन मदनलाल, नंदू यादव, डोमन, खुमान, वरुण, नागेश, रोहित, दिलीप, छन्नू, राधेश्याम, सुमन्त, नूतन साहू, ईश्वर, राजकुमार, शिवचरण आदि 26 कृषकों का भ्रमण सम्पन्न कराया जाएगा।