♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

अनोखी पहल::बैगा सेवा केंद्र का हुआ शुभारंभ..MCB के ग्रामीणों में खुशी की लहर..

 

एमसीबी/खड़गवां । प्रोग्रेसिव युटिलाईजेशन ऑफ रिसर्च एंड ईकानामिक्स ( प्योर) और डॉक्टर्स ऑन स्ट्रीट ( दोस्त ) संस्था के द्वारा एमसीबी ज़िले के जनपद पंचायत खड़गवां के ग्राम पंचायत बहालपुर में पंडो विशेष संरक्षित जनजाति के लिये सेवा केंद्र तो ग्राम पंचायत सिंघत में बैगा विशेष संरक्षित जनजाति के लिये विशेष सेवा केंद्र का शुभारंभ रायपुर के ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ डॉ.सत्यजीत साहू,प्योर संस्था के आयोजक श्री दिनेश यादव, दोस्त संस्था एमसीबी जिले के सयोजक शोएब अली, वरिष्ठ पार्षद बलदेव दास, वरिष्ठ नेता अशोक श्रीवास्तव, श्री प्रदीप प्रधान, युवा नेता अनिल प्रसाद सहित स्थानीय ग्रामीणजनों की उपस्थिति ने ग्राम वासियों के समीप खोल कर उन्हें समर्पित किया।

इस शुभ आरंभ के अवसर पर (प्योर एवं दोस्त) के संरक्षक डॉ. सत्यजीत साहु ने उपस्थित ग्राम वासियों को अपना वक्तब्य देते हुए कहा कि यह सेवा केंद्र विशेष संरक्षित जनजाति के स्वास्थ्य, शिक्षा,आजीविका,संस्कृति और मूलभूत अधिकार को बढ़ावा देने उन्हें हर संभव सहयोग करेगा . इसके लिये हम और राज्य की सरकार एवं हमारा समाज दोनों का ही कार्य महत्वपूर्ण है । समाज की मुख्यधारा के लोगों का कर्तव्य है कि समाज के अंतिम व्यक्ति के लिये अपनी ज़िम्मेदारी का निर्वहन बखूबी करे. और सरकार की सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहोचाने के लिए हम सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है।


प्योर संस्था एमसीबी ज़िले के प्रमुख श्री दिनेश यादव उपस्थित ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए कहा कि इस सेवा केंद्र में उन संरक्षित जनजाति के ही बीच से चुने हुये लोगों को ही सेवामितान बनाकर सेवा कार्य करने का कार्य दिया जाएगा जो हम वंचित ग्रामीण तक इसका लाभ पंहुचा सके. कार्यक्रम में उपस्थित दोस्त संस्था एमसीबी ज़िले के संयोजक श्री शोएब अली को सेवामितानों के प्रशिक्षण और संपर्क की बड़ी जिम्मेदारी से नावजा गया । पंडों और बैगा दोनों सेवा केंद्र को सक्रिय सहयोग और कुशल नेतृत्व की एक बड़ी जिम्मेदारी के लिए ग्राम ठग्गाव के वरिष्ठ समाजसेवी श्री प्रदीप प्रधान दी गई जिन्होंने हर संभव अपनी जिम्मेदारी निभाने की बात कही है । कार्यक्रम को और भी वक्ताओं ने संम्बोधित किया और सभी ने अपने अपने स्तर पर सेवा केंद्र की जानकारी ग्रामीण जनों को दी ।

उल्लेखनीय है कि दोस्त और प्योर संस्था,प्रदेश के सातों विशेष संरक्षित जनजाति के विकास के लिये लिये सेवा केंद्र की स्थापना कर रही है . इस प्रकार का कार्य छत्तीसगढ़ के साथ देशभर के लिये एक माडल के रूप में सामने आयेगा । प्योर एवं दोस्त के प्रतिनिधिमंडल ने खडगंवा विकासखंड में कई समाजों के प्रतिनिधियों से भी मुलाक़ात की .साहू समाज के वरिष्ठ समाजसेवी जनपद उपाध्यक्ष भुवनेश्वर साहू ,आदिवासी समाज के सूर्यप्रकाश सिंह,पनिका समाज के प्रतिष्ठित समाज सेवी बलदेव दास और ग्रामीण अंचल के जनसहयोगी नेता अशोक श्रीवास्तव (सुन्नु)से समाज सेवा के विभिन्न प्रकल्पों के बारे में विस्तार से चर्चा हुई ।

सेवा मितान के लिये पंडो समाज से श्री नंदलाल और श्रीमती मंजु एवं बैगा समाज से शिवचंदर का मनोनयन कर उन्हें सम्मानित किया गया ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close