
कोरिया में लॉक डाउन… ! प्रशासन और व्यापारियों की बैठक…मास्क और वैक्सीन पर जोर…साप्ताहिक बाजार…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले में फिलहाल लॉकडाउन की संभावना बनती नजर नहीं आ रही है। आज कोरिया जिला प्रशासन और व्यापारियों की बैठक के बाद ऐसी सम्भवना व्यक्त की जा रही है कि फिलहाल कोरिया जिले में लॉक डाउन नहीं लगाया जाएगा। यह भी आशंका व्यक्त की जा रही है कि शनिवार और रविवार को केवल 2 दिन का लॉकडाउन लगाया जा सकता है।

आज बैठक में जिले भर के व्यापारियों ने कलेक्टर एसएन राठौर से लॉक डाउन न करने का निवेदन किया। कलेक्टर ने भी कहा फिलहाल कोरिया में लाक डाउन जैसी स्थिति तो नजर नहीं आ रही है लेकिन अगर इसी तरह है लापरवाही व कोरोना का आंकड़ा बढ़ता रहा तो भविष्य में लॉकडाउन की स्थिति से इनकार नहीं किया जा सकता उन्होंने यह भी कहा कि लॉकडाउन अंतिम विकल्प है। बैठक में दुकानदारों के साथ ग्राहकों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था रखने का भी निर्देश दिया गया। सप्ताहिक बाजार गोभी कई हिस्सों में बैठकर लगाया जाएगा। बैठक में यह भी बताया गया कि रैंडमली गुपचुप, चाट, फुटपाथ वेंडर व दुकान वालों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। कलेक्टर ने यह भी कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार लोग कोविड गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे हैं। यही वजह है कि पिछले 1 सप्ताह में कोरिया जिले में कोरोना केस लगातार बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की चैन के तोड़ने के लिए मजबूरन लॉकडाउन लगाया जा सकता है।
कलेक्टर एसएन राठौर ने कहा कि व्यापारियों की बैठक के बाद प्रशासनिक अफसरों की बैठक के बाद फाइनली कोई निर्णय लिया जाएगा।
