
महंत बने जिलाध्यक्ष… AICC HUMAN RIGHTS…कहा उम्मीदों पर उतरेंगे खरा…
कोरिया जिले के सक्रिय, कर्मठ व युवा कांग्रेस नेता लालदास महंत कल्ला को AICC HUMAN RIGHTS का कोरिया जिले का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। लालदास महंत की नियुक्ति AICC HUMAN RIGHTS वर्किंग कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश पन्त ने राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिंदर कुमार ने की है। लालदास महंत कल्ला ने कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेशाध्यक्ष ने मुझ पर जो भरोसा जताया है मैं सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास कर्रूँगा। महंत की नियुक्ति पर वरिष्ठ कांग्रेसियों और उनके शुभचिंतकों ने बधाई दी है।
