घर से गेंहू की रखवाली करने निकला युवक…जब नाना ने की खोजबीन… तो हो गया ऐसा गजब…
रमेश तिवारी
कोरिया जिले के सोनहत थाना अंतर्गत ग्राम अमहर में एक व्यक्ति ने फांसी लगा कर अपनी जा दे दी है। मामला सोनहत थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत पौड़ी के ग्राम अमहर का है। जहां मंगलवार की रात एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से फांसी लगा ली है। यह व्यक्ति कछाड़ी का रहने वाला था, जो कि पिछले 15 दिन से अमहर में अपने ननिहाल में रहता था और वहीं रह कर महुआ बिनने तथा गेहूं पहरा का काम किया करता था। मृतक के रिश्तेदार ने बताया कि वह मंगलवार को भी खाना खाकर खेत मे गेहूं पहरा करने निकला। बहुत देर तक वापस ना आने पर उसके नाना ने खोजना शुरू किया तो देखा महेश कुमार पिता विष्णु ने नाला के किनारे एक पेड़ में फांसी लगा ली थी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है और पुलिस जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई। अभी आत्महत्या का कारण पता नहीं लग पाया है, पुलिस जांच में जुटी हुई है।