शराब समझकर पी बैठा सैनिटाइजर….फिर हुआ ऐसा कि…अस्पताल में…
छग के भिलाई शहर के हुडको क्षेत्र मे एक सफाई कर्मी ने शराब समझकर सैनिटाइजर पी लिया। हालत खराब होने पर स्थानीय पार्षद ने उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
मामले में मिली जानकारी के मुताबिक भिलाई के हुडको में सफाई का काम करने वाले छोटू नाम के व्यक्ति ने सैनिटाइजर की शीशी से गोवा शराब जैसी महक आने पर वो उसे शराब ही समझ बैठा और हैंड सैनिटाइजर पी लिया। जब इसकी जानकारी वार्ड-70 के पार्षद दिनेश यादव को हुई तो उन्होंने छोटू को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पार्षद दिनेश यादव ने बताया कि छोटू ने उन्हें बताया कि उसने थोड़ी सी सैनिटाइजर पी थी, लेकिन कड़वा लगने पर बाकी का सैनिटाइजर फेंक दिया था। फिलहाल छोटू खतरे से बाहर बताया जा रहा है। आपको बता दें कि हाल ही में शराब न मिलने पर रायपुर में 3 युवकों की स्प्रिट पीने से मौत हो गई थी।