
कोरोना संकट की घड़ी में नए ग्राम पंचायतों का अब खुलेगा बैंक खाता…भाजपा नेता संजय अग्रवाल की पहल…
कोरिया जिले के नए ग्राम पंचायतों के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण होने के बाद हो कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव हेतु लॉक डाउन घोषित कर दिया गया। जिसकी वजह से नगरपालिका से कटे व अनेक नए ग्राम पंचायतों का बैंक खाता नही खुल पाया था व कई जगह नए सरपंच निर्वाचित होने की वजह से उनके हस्ताक्षर बैंक भेजे नही गए थे। जिसकी वजह से ग्राम पंचायत के संचालन में परेशानी हो रही थी। वहीं विपदा की इस घड़ी में बैंक खाता न होने से आपदा प्रबंधन में भी समस्या आ रही थी। इसकी जानकारी केनापारा सरपंच सहित अनेक लोगो ने भाजपा नेता संजय अग्रवाल को दी। जिस पर पहल करते हुए भाजपा नेता ने कलेक्टर को इस वस्तुस्थिति से अवगत कराया। वही जब इसकी जानकारी जनपद अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती सिंह को भी हुई तो उन्होंने जपं के सीईओ सीएस शर्मा से इस सम्बंध में शीघ्र कार्यवाही करने को कहा।

 
					



