
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए आज से नाइट कर्फ्यू स्कूल आंगनबाड़ी रहेंगे बन्द
रायगढ़।-/-जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन द्वारा नाइट कर्फ्यू का एलान किया है। कलेक्टर भीम सिंह ने प्रेस वार्ता कर जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। जिले में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान कोई घूमते पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने यह भी कहा कि स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र बन्द रहेंगे। वही कंटेन्मेंट जोन को लेकर उन्होंने कहा कि वहां की स्थिति को देखते हुए कंटेन्मेंट जोन बनाया जाएगा।