
छग कोरिया के इस ग्रापं में बिना कुछ ऐसा किए नही मिलेगा प्रवेश… ऐसा करने वाला बना पहला गांव…हो रही सराहना…
कोविड-19 वायरस के संक्रमण से बचने के लिए कोरिया जिले के अनेक ग्राम पंचायतों में झाड़ियों, बांस व पेड़ के माध्यम से बैरिकेट्स लगा कर बाहरी लोगों के आने को प्रतिबंधित कर दिया गया है। लेकिन इसके उलट कोरिया जिले के ही कोरिया-पेंड्रा मार्ग पर हसदेव नदी के किनारे विकासखंड खड़गवां के ग्राम पंचायत देवाडाँड़ के पढ़े-लिखे व जिम्मेदार नागरिक व जनप्रतिनिधियों ने एक नई पहल करते हुए यह सुविधा ही है यदि गांव में कोई भी व्यक्ति प्रवेश करता है तो उसे पहले सीमा पर ही हाथ-पैर धो कर ही अंदर जाएगा। सरपंच रमेश भगत और सचिव लाल साय ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से हमने स्वास्थ्य विभाग के जिला सलाहकार डॉ. प्रिन्स जायसवाल के मार्गदर्शन में यह प्रक्रिया आरम्भ की है। यहां सीमा पर लाइब्वाय साबुन रखा गया है जिसके हाथ और पैर अनिवार्य रूप से धोकर ही गांव के अंदर आने को मिलेगा। ताकि हमारे गांव के लोग इस संक्रमण की चपेट में ना आ सके। वही ग्रामीणों को मास्क लगाने और घरों पर रहने पर ही जोर दिया गया है।






