♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

*महापौर समेत एम आई सी सदस्यो ने सुना लोकवाणी कार्यक्रम* *52 वनोपज की समर्थन मूल्य पर खरीदी से होगा आदिवासियों का विकास-महापौर*

रायगढ़ से शशिकांत यादव

रायगढ़ -/-मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज ‘‘लोकवाणी‘‘ की 20वीं कड़ी में ‘‘आदिवासी अंचलों की अपेक्षाएं और विकास‘‘ विषय पर प्रदेशवासियों से बात-चीत करते हुए सबसे पहले छत्तीसगढ़ी में प्रदेशवासियों को पारंपरिक हरेली तिहार की बधाई और शुभकामनाएं दी।
विश्व आदिवासी दिवस की बधाई देते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद प्रदेश में पहली बार विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
उन्होंने बताया कि जल जंगल और जमीन पर आधारित जीवन जीने वाले आदिवासी भाई बहनों को आर्थिक लाभ दिलाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ में 52 वनोपज की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही है जो कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही प्रारम्भ की गई है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी की 20 वीं कड़ी का प्रसारण रविवार 8 अगस्त को किया गया। जिसे नगर निगम रायगढ़ के सभाकक्ष मे,महापौर जानकी काटजू,एम आई सी सदस्य अनुपमा शाखा यादव,विकास ठेठवार,संजय चौहान,एल्डरमेन वसीम खान,जिला कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव, नगर निगम उपायुक्त सुतीक्षण यादव,कार्यालय अधीक्षक रामनारायण पटेल,ई ई नित्यानंद उपाध्याय,ए एच ओ भुपेश सिंह,स्थपना विभाग से धर्मेंद पांडेय,खूबचंद चौधरी,एवम अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। इस बार मुख्यमंत्री ने ‘आदिवासी अंचलों की अपेक्षाएं और विकास‘ विषय में प्रदेशवासियों से बातचीत की। छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केन्द्रों, एफ.एम. रेडियों और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से इसका प्रसारण सुबह 10.30 से 11 बजे तक किआ गया था।
मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ को लघु वनोपज की खरीदी के लिए 11 राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है,
प्रदेश में ‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण’ प्रोत्साहन योजना’ से ग्रामीणों के आय के साधन में बढ़ोतरी हो रही है
हाट-बाजारों तक स्वास्थ्य सुविधाए पहुंच रही है, एनीमिया और कुपोषण में काफी कमी आई है।इस कार्यक्रम के जरिए मुख्यमंत्री
भूपेश बघेल ने मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान की यूएनडीपी और नीति आयोग की सराहना की है।उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में 14 हजार 580 शिक्षक-शिक्षिकाओं की नियुक्ति की गई है जिससे प्रदेश में स्कूल शिक्षा के स्तर सुधार को काफी गति मिलनेवाली है।
महापौर जानकी काटजू ने बताया कि जल जंगल और जमीन पर जीवन जीने वाले आदिवासी भाई बहनों को आर्थिक लाभ दिलाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ सरकार ने 52 वनोपज की समर्थन मूल्य पर खरीदी की जा रही है जो कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में ही प्रारम्भ की गई निश्चित ही हमारे प्रदेश के आदिवासीयो का इससे आय बढ़ेगा और वे स्वावलंबी बनेंगे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close