
कोरिया की इस बेटी का चयन…मिस छत्तीसगढ़ फैशन में..रायपुर में होगा..
लालदास महंत
मॉडलिंग के क्षेत्र में इन दिनो कोरिया जिले के अनेक युवक युवतियां अपना हाथ आजमा रहे हैं कुछ इसी तरह ।अपना कैरियर बनाने कोयलांचल चरचा क्षेत्र की बेटी मधुश्रीया खलखो गत दिनों बैकुंठपुर में हुए ऑडीशन बाद अब उनका सलेक्शन मिस छत्तीसगढ़ फैशन में हुआ है।
वर्तमान में कॉलेज की पढ़ाई के साथ- साथ मॉडलिंग करने का शौक उन्हें बचपन से था। जिसके कारण उन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लिया, अब रायपुर में राज्य स्तरीय मिस छत्तीसगढ़ फैशन का आयोजन आगामी 27 से 30 मार्च तक रायपुर में होने वाले फिनाले की तैयारी में लगी हुई है। और इस प्रतियोगिता को लेकर काफी इच्छुक है।