
भारतीय स्टेट बैंक के कृषि विकास शाखा द्वारा 67 वा स्थापना दिवस मनाया गया ….इन्होंने कहा देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक परिवार
रायगढ़।
प्रतिवर्ष 1 जुलाई को कृषि विकास शाखा की मातृ संस्था भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का स्थापना दिवस मनाया जाता है. आज भारतीय स्टेट बैंक का 67वा स्थापना दिवस था । स्थापना दिवस को पूर्ण हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर क्षेत्रीय सचिव संजय एक्का द्वारा कहा गया कि हमे गर्व है कि हम इस गौरवशाली संस्था एवं देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक परिवार के सदस्य हैं ।आज हम जो भी हैं उसमें हमारे बैंक, हमारी इस मातृ संस्था का अतुलनीय योगदान है ।
यह एक ऐसी संस्था है, जिसने बदलते समय के साथ सदैव स्वयं को भी बदला है, साथ ही अपने समस्त कर्मचारियों अधिकारियों को सही दिशा में प्रशिक्षित कर उच्च ग्राहक सेवा के विभिन्न आयामों को भी स्थापित किया lआज हमारे बैंक का स्थापना दिवस है, तो हम सब को भी यह प्रण करना चाहिए कि अपने मातृ संस्था भारतीय स्टेट बैंक जिसका भारतीय बैंकिंग क्षेत्र में एक गौरवशाली इतिहास रहा है, उसके गौरव गाथा में हम अपना अमूल्य योगदान देते हुए उसे विश्व का सर्वोच्च बैंक बनाने का प्रयास करें .स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के लाखों हितग्राहियों का विश्वास हमारी मातृ संस्था पर है. भविष्य में यह कारवां और बढ़ता रहे और हम सब हितग्राहियों के विश्वास पर खरा उतरे ऐसा हम सबको आज स्थापना दिवस पर प्रण करना चाहिए.
बैंकिंग सेवा को और बेहतर बनाने तथा भारतीय स्टेट बैंक की साख मे बढ़ोतरी के प्रयास के संकल्प के साथ बैंक की स्थापना दिवस का समापन हुआ. इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक एडीबी शाखा के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.