कोचिये से वसूली करने का आरोप, दो पुलिसकर्मी निलंबित
दक्षिणापथ/भिलाई। एसपी ने शराब कोचिये से सांठगाठ एवं अवैध वसूली कर बिना कार्यवाही के छोड़ने की शिकायत पर दो आरक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस मामले की जांच के लिए डीएसपी प्रवीण चंद्र तिवारी को तिवारी को नियुक्त किया गया है।
दुर्ग जिले के दो आरक्षकों को आरक्षक धुव नारायण चन्द्राकर और आरक्षक अजय सिंह को शराब कोचिये से सांठगाठ एवं अवैध वसूली कर बिना कार्यवाही के छोड़ने का आरोप लगाया गया है, जिसकी शिकायत पर एसपी प्रखर पांडेय ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि आरक्षक और शराब कोचिये के बीच हुई बातचीत का वॉइस रिकॉर्ड वायरल होने के बाद एसपी ने तत्काल कार्रवाई की है।
इस वॉइस रिकॉर्ड में जगदीश नामक लड़के से 40 पेटी शराब छोड़ने के नाम पर पुलिसकर्मियों द्वारा 2 लाख रूपए की मांग की गई। जिस पर जगदीश ने तत्काल 1 लाख 65 हजार रूपए लिये गये और शेष 35 हजार रूपए 5 दिनों में लेने की बात हुई।