लॉक डाउन के बीच बोरी में भरकर बाइक से ला रहा था बर्बादी का यह सामान…पुलिस ने कर लिया अरेस्ट…
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर तिलक राम कोशिमा के मार्गदर्शन एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वाड्रफनगर ध्रुवेश जायसवाल के मार्गदर्शन में नशे के कारोबारियों के विरुद्ध वाड्रफनगर चौकी प्रभारी सुनील तिवारी के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी मे कफ सिरप की तस्करी एक युवक के द्वारा बाइक से की जा रही है जिसको गंभीरतापूर्वक लेते हुए चौकी प्रभारी के द्वारा उत्तर प्रदेश से पगडंडी की रास्ते होते हुए प्लास्टिक की बोरी में 110 नग प्रतिबंधित कफ सिरप बाइक में रखकर उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहा था। आरोपी सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विकासखंड निवासी मोहम्मद अनवर पिता मननान खान को वाड्रफनगर चौक पर घेराबंदी कर कफ सिरप के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उपरोक्त कफ सिरप को उत्तर प्रदेश के रेणुकूट से लाकर छत्तीसगढ़ में खपाया जाता है जब 110 नग कप सिरप की कीमत आंकी गई तो ₹11440 हुआ। आरोपी के विरुद्ध वाड्रफनगर पुलिस चौकी में अपराध क्रमांक 44 / 20 धारा 21 सी एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तारी कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया संपूर्ण कार्यवाही में चौकी प्रभारी सुनील तिवारी सहायक उपनिरीक्षक सत्यदेव राम सांडिया प्रधान आरक्षक उमेश यादव, प्रदीप भारद्वाज ,अनुज जायसवाल, अंकित जयसवाल, जुगेश जायसवाल, बृजभान पैकरा, विवेक पांडे व सुभाष नायक शामिल रहे।