
ईद मिलादुन्नबी के विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन, आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की मदद की अपील, शुक्रवार को जामा मस्जिद परिसर में बाद नमाज जुमा
ईद मिलादुन्नबी के विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन,
आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों की मदद की अपील,
शुक्रवार को जामा मस्जिद परिसर में बाद नमाज जुमा रक्तदान शिविर
रायगढ़।
आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा हर साल की तरह इस साल भी पैगम्बर ए आलम सरवरे कायनात मोहम्मद मुस्तफा स अ व के पैदाइश के महीने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
रक्तदान शिविर का आयोजन 7 अक्टूबर शुक्रवार को जामा मस्जिद परिसर में आयोजित किया जाएगा। इस कैम्प में एकत्रित किये गए ब्लड (रक्त) को थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों तक पहुंचाने का संकल्प फाऊंडेशन द्वारा लिया गया है। आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा ईद मिलादुन्नबी के मौके पर पूरे प्रदेश में रक्तदान शिविर का आयोजन कर रही है। शिविर में एकत्रित हुए खून को कमेटी द्वारा थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है ताकि ऐसे बच्चों की मदद की जा सके। थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को लेकर खून की कमी को देखते हुए फाउंडेशन द्वार इस वर्ष कैम्प में अधिक से अधिक लोगो को सहभागी बनने की अपील की गई है।
आल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के रायगढ़ जिला अध्यक्ष अतहर हुसैन ने बताया कि वैसे तो ईद मिलादुन्नबी के मौके पर हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है लेकिन इस वर्ष एक खास मकसद से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जामा मस्जिद गांजा चौक में 7 अक्टूबर शुक्रवार को बाद नमाज जुमा के शुरू किया जाएगा और देर शाम तक चलेगा। रक्तदान शिविर को सफल बनाने संस्था के सचिव रिजवान खान, समन्वयक अजहर हुसैन, शानू साबरी, शेर खान आदि लगे हुए हैं। रक्त दाता इनसे इनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं। रक्तदान शिविर का आयोजन जामा मस्जिद ट्रस्ट कमेटी के मार्गदर्शन में सम्पन्न होगा।