
छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिका संघ की हजारो महिलाये धरना स्थल पर डटी अपनी मांगों को लेकर जगा रखी हैं अलख अब हनुमान चालसा का पाठ ….इसलिए जरूरी है कि
रायपुर ।।
छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिका संघ 409 के साथ अन्य और तीन संगठन का संयुक मंच के आह्वान पर दिनांक 10 /12/21 से 16/12/21 को रायपुर राजधानी स्थित बुढ़ा तालाब मे प्रदेश के बीस हजार महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिकाओ ने दिया महाधरना.और सरकार को चुनावी वायदा याद दिलाने निकाली गइ महारैली.
इस दरम्यान सम्प्रे स्कूल के पास जब पुलिस दल द्वारा महिलाओ की हजारो की संख्या के सैलाव रैली जो मुख्य मंत्री निवास की ओर बढ़ रही थी तो उसे पुलीस प्रसाशन ने रोकने की कोशिस की हल्का धक्का मुक्की भी हुई और आक्रोशित प्रदर्शन कारी महिलाओ ने वही सड़क पर बैठकर घन्टो चक्का जाम कर दिया और सड़क पर ही घन्टो भर जबरजस्त प्रदर्शन किया गया.
सयुक्त मंच के घटक संघ के प्राध्यक्ष सर्व सरिता पाठक.रूक्मणी सज्जन .अध्यक्ष हेमा भारती.अध्यक्ष कल्पना चन्द्र.अध्यक्ष पार्वती यादव ने रैली प्रदर्शन का संयुक्त रूप से नेतृत्व किया गया.
प्रदेश के एक लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सहायिकाओ के प्रतिनिधि संघ संयुक्त मंच के नेतृत्व कर्त्ताओ ने अपने उदबोधन मे कहां कि सरकार जो वादा किया था आज तीन वर्ष ब्यतित होने के बाद भी पुरा नही किया गया जिसके लिये विगत सितम्बर माह से हम अनवरत ध्यानाकर्षण करते आरहे लेकिन सरकार के रफ से कोई पहल नही किये जाने के कारण आज भारी संख्या मे महिलाये राजधानी मे रात और दिन का डेरा डालने को मजबूर है और यह अनवरत 16/12/21 तक चलता रहेगा .और फिर रोज नया नया रूख अख्तियार करते हुये सरकार को जगाने का काम किया जायेगे.आज 11/12/21 को 3 बजे शक्ति प्रदान हो इस लिये हनुमान चालिसा पाठ किया जायेगा।
उक्त जानकारी सरिता पाठक प्रान्ताध्यक्ष और रायपुर जिला अध्यक्ष सुनिति साहू रायपुर शहरी अध्यक्ष रूक्मणी साहू द्वारा दिया गया।