
खूनी भालू का तांडव पति-पत्नी सहित 4 को मौत के घाट उतारा…3 घायल, MLA, कलेक्टर, SP, DFO सहित वन अमला भोर तक मौके पर रहे डटे…JCB से 6 घण्टे बाद….
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के वनांचल क्षेत्र सोनहत के अंगवाही में कल शाम हर्रा बीन रहे ग्रामीणों पर एक आदमखोर भालू ने हमला कर एक ग्रामीण दम्पति सहित 4 को मौत के घाट उतार दिया। मृतको में राजकुमारी पंडो 45 वर्ष, फूलसाय 65 वर्ष, इन्जोरिया 60 वर्ष शामिल हैं। वहीं घायल सोनमती 45 वर्ष और बसन्ती 40 वर्ष को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

भालू के तांडव को देख एक ग्रामीण अपनी जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ गया। जिसे लगभग 6 घण्टे बाद रेस्क्यू कर JCB की मदद से वन विभाग के अमले ने सुरक्षित उतार लिया। कोरिया वन मंडल के डीएफओ ने बताया कि मृतकों के फौरी तौर पर अंतिम संस्कार के लिए 25-25 हजार उनके परिजनों को दिया गया है तथा मुआवजे के तौर पर ₹600000 की राशि राज्य शासन स्तर से प्रदान की जाएगी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक गुलाब कमरों शाम को ही अंगवाही ही पहुंच गए थे। घटना पर दुख व्यक्त किया।

वहीं कोरिया जिले के कलेक्टर सत्यनारायण राठौर और पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह भी मौके पर पहुंच गए और देर रात तक रेस्क्यू होने तक मौजूद रहे। भालू को गोली मारने की भी चर्चा होती रही लेकिन वन अधिनियम के तहत इसकी अनुमति फिलहाल राज्य शासन से नहीं मिल सकी। इसके बाद वन विभाग की एक टीम ड्रोन कैमरे की मदद से भालू पर नजर रखने का प्रयास कर रही है।