जनता को नहीं… नेता को पहुंचना चाहिए जनता के पास…बाइक पर हो कर सवार एमएलए डॉ.विनय व मेयर का निराला अंदाज… घूम कर सुनी समस्याएं…योद्धाओं का भी किया सम्मान…
कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल और उनकी धर्मपत्नी मेयर श्रीमती कंचन जायसवाल आज मोटरसाइकिल में सवार होकर चिरमिरी क्षेत्र में घूम-घूम कर जनता की समस्या को सुनकर उनके निराकरण करने की पहल करते नजर आए। इस अनूठे अंदाज में निकले विधायक ने कहा कि जिस तरह चुनाव के वक्त वोट मांगने जनता के बीच हम जाते हैं, उसी तरह उन्हें जनता की समस्या को सुनने के लिए भी उनके बीच ही जाना चाहिए। ताकि हमें यह पता चल सके की पब्लिक को किस तरह की समस्याएं हैं और उन्हें किस तरह दूर किया जा सकता है।
आम लोगों की तरह निकले विधायक और मेयर ने कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान भी किया। उन्होंने कहा कि आपकी मेहनत से हम सभी सुरक्षित हैं। इस दौरान सभी कोरोना योद्धाओं को शीतल पेय जल, छाछ, लस्सी, मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण भी किया गया है।