
गजब का टिवट…सरकार शराब की दुकानों के साथ खुलवाए…सुनार की भी दुकानें… लेकिन क्यों… पढ़िए पूरी खबर…
सरकार ने लाक डाउन 3.0 में शराब की दुकानें खोल दी है। शायद इसकी बड़ी वजह इससे बड़ी तादात में मिलने वाला राजस्व है। छग में शराब दुकानों के खोलने और उमड़ी भीड़ पर विपक्षी भाजपा जम कर विरोध कर रही है। जबकि मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार है। वहां भी शराब बिक्री आरम्भ हो गयी है। ऐसे में मध्यप्रदेश कांग्रेस ने गजब का रोचक ट्वीट किया है जिसमे लिखा है-
शराब की दुकानों के साथ
-सुनारों की भी दुकानें खुलना चाहिए..
-वर्ना आदमी शराब पीने के लिए पत्नी के गहने कहाँ बेचेगा…
मध्य प्रदेश कांग्रेस की इस ट्वीट की काफी चर्चा हो रही है।
