
लॉक डाउन ::कोरिया में फंसे छग के अन्य जिलों के लोग अभी फौरन पहुंचे कृषि महाविद्यालय… घर जाने के लिए सुबह 8 बजे है बस…
मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने अपील की है कि छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों से आए नागरिको जो कोरिया जिले में कोरोना वायरस आपदा के कारण लॉक डाउन में फॅसे हुए है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में जांजगीर चाँपा, पेंड्रा, गौरेला, मरवाही, दुर्ग, बेमेतरा, रायपुर, कोरबा, बलौदा बाजार, बालोद, मुंगेली एवं अन्य जिले हेतु आज 7 मई को सुबह 8 बजे कृषि महाविद्यालय बैकुंठपुर प्रांगण से बस के माध्यम से जाएगी, जो भी नागरिक अपने गृह निवास जाना चाहते है वह इसका लाभ ले सकते हैं।