
शनिवार और रविवार को टोटल लॉक डाउन में नही खुलेगीं शराब दुकान…केवल होम डिलेवरी…मोबाइल काल और व्हाटसअप..
कोरिया जिला आबकारी अधिकारी ने यहां बताया कि राज्य शासन के द्वारा माह मई 2020 के प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को पूर्णतः तालाबंदी की घोषणा की गई है। इस संबंध में शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार शनिवार और रविवार को पूर्णतः तालाबंदी की अवधि के दौरान मदिरा दुकानों के काउंटरों से मदिरा का विक्रय नहीं होगा केवल डोर डिलीवरी ही किया जाएगा। डोर डिलीवरी व्यवस्था में जो भी अधिकारी एवं कर्मचारी तथा मैनपावर एजेंसी के कर्मचारी एवं डिलिवरी बॉय शामिल हैं, उनके लिए आबकारी विभाग के ज़िला कार्यालय के द्वारा पास जारी कर दिया गया है। जिन भी लोगों को मदिरा की खरीदी करनी हो वो सीएसएमसीएल ऑनलाइन एप के माध्यम से अपने घर से ही खरीदी कर सकते हैं। जिला प्रशासन की सभी से अपील है कि वे लॉकडाउन अवधि में अपने घरों में ही रहें और शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।