चिरमिरी में एडवेंचर पार्क की प्रक्रिया हुई आरम्भ…एक करोड़ की हुई स्वीकृति…50 करोड़ का बजट…एक्सपर्ट टीम ने लिया जायजा…
9 May 2020
कोरिया जिले के मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल के चुनावी वादे के अनुरूप अब चिरमिरी में एडवेंचर पार्क बनाए जाने का रास्ता साफ हो गया है और इसकी प्रक्रिया भी आरम्भ हो गयी है। उल्लेखनीय है कि विधायक विनय की मांग पर चिरमिरी प्रवास पर आए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी इसकी मंजूरी देते हुए घोषणा की थी।
इसी प्रक्रिया को गति देने आज कोरिया डीएफओ और एक्सपर्ट टीम ने चिरमिरी के भूकभुभी सहित आस-पास क्षेत्रों का मुआवना कर बताया कि 2 महीनों के अंदर एडवेंचर पार्क का कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा। लगभग 50 करोड़ की लागत से बनने वाला इस प्रोजेक्ट से चिरमिरी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने से क्षेत्र को भी एक नई पहचान मिलेगी। उल्लेखनीय है कि एक्सपर्ट टीम इसके पहले बेला, खंडाला के एडवेंचर पार्क का भ्रमण कर इसकी रूप रेखा की तैयारी कर चुकी है।
“डॉ. विनय जायसवाल ने कहा कि एडवेंचर पार्क बनते ही आस-पास के पर्यटन क्षेत्रों का भी विकास होगा। इससे स्थानीय रोजगार का भी सर्जन होगा। निस्संदेह यह प्रोजेक्ट मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के लिए मील का पत्थर साबित होगा।”
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे