
छत्तीसगढ़ी फ़िल्म बालीफूल वेलकम टू बस्तर की एवरेस्ट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल एवं कंचनजंगा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में धूूूम मिला ये अवार्ड
रायपुर।
छत्तीसगढ़ी पिक्चर फिल्म बालीफूल वेलकम टू बस्तर को आज एवरेस्ट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल एवं कंचनजंगा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में संयुक्त रूप से बेस्ट रीजनल फिल्म का अवार्ड से सम्मानित किया गया । आप सबको बताते हुए हर्ष हो रहा है की छत्तीसगढ़ी फिल्म बाली फुल वेलकम टू बस्तर का पांचवा अवार्ड है । पहला अवार्ड अयोध्या फिल्म फेस्टिवल अयोध्या , दूसरा सुन्यतम इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल मुंबई , तीसरा लेकसिटी फिल्म फेस्टिवल न्यू दिल्ली , चौथा कंचनजंगा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल सिलीगुड़ी, पांचवा एवरेस्ट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, सिलीगुड़ी,।

फिल्म का निर्माण सौम्या वेंचर्स के बैनर तले किया गया है । निर्माता अजय अग्रवाल, निर्देशक डॉ पुनीत सोनकर एवं फिल्म के सभी कलाकारों के कार्यों को जूरी ने सराहना किए एवं फिल्म की उज्जवल भविष्य की कामना भी की है।




