लॉक डाउन में लहरा रहा था तलवार… पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार…
लॉक डाउन के दौरान लोहे की तलवार लेकर लहराते हुए और लोगों को डराते हुए युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार आज पिंटू सिंह उर्फ केडी पिता करम सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी विश्रामपुर लोहे की नंगी तलवार लेकर लहराते हुए रामनगर के रास्ते में आने जाने वाले लोगों को भयभीत कर रहा था।
जिसकी सूचना मिलने पर विश्रामपुर थाना प्रभारी कपिल देव पांडेय ने अपनी टीम के साथ भटगांव रोड में पार्किंग नाला के आगे आरोपी पिंटू सिंह उर्फ केडी के कब्जे से एक तलवार जप्त किया गया। कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौर में बिना किसी अनुमति के अकारण ही स्वच्छंद तरीके से घूमता पाए जाने वह तलवार लेकर घूमने के आरोप में आरोपी के विरुद्ध धारा 188, 269, 270 भारतीय दंड संहिता, आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।