
स्कूलपारा में बिजली गिरी पेड़ पर…महलपारा में पेड़ गिरा घर पर…घर व स्कूटी क्षतिग्रस्त… घण्टो बिजली गुल..इंदर चन्द्र का उड़ा आशियाना
कोरिया जिला आजकल चेरापूंजी बना हुआ है जहां रोजाना मूसलाधार बारिश हो रही है। आज मंगलवार को तेज आंधी पानी के बीच स्कूल पारा में श्री साड़ी स्टोर सीटू बड़ेरिया के घर के बगल स्थित यूकेलिप्टस पेड़ पर तेज गड़गड़ाहट के साथ बिजली गिरी। जिससे पेड़ की कई टहनियां झुलस कर गिर गयीं। प्रत्यक्ष दर्शी जिला उपभोक्ता फोरम न्यायालय के सदस्य विमलकांत गुप्ता ने बताया कि टहनियों के टूट कर गिरने के साथ ही दूर-दूर तक जोर की आवाज के साथ चिंगारी छिटक कर गिरी। उन्होंने बताया कि मोहल्ले के लोग एक बड़ी आपदा से बच गए।
वहीं महलपारा में एक बड़ा पेड़ स्थानीय विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव के पीए भूपेंद्र सिंह की बहन श्रीमती ललिता सिंह के घर पर जा गिरा। जिससे उनके घर की छत व नीचे खड़ी स्कूटी पूरी तरह नेस्तनाबूद हो गए, वही कार भी बुरी कदर डेमेज हुई है। पड़ोस के ही विवेक सिंह का अहाता भी पेड़ के नीचे दबने से टूट गया।
इसी प्रकार केनापारा के वार्ड नम्बर 17 निवासी इंदर चन्द्र कुर्रे की छत से पूरा छप्पर पूरी तरह उड़ गया। अब उसके पास रहने की समस्या आ खड़ी हुई है। वही बिजली के तार के टूटने से घण्टो लाइट गुल है।