
नपा उपाध्यक्ष आशीष यादव की अभिनव पहल::वार्ड 08 में बनेगा सर्व समाज का मांगलिक भवन…1.47 करोड़…
अनूप बड़ेरिया//
नगरपालिका बैकुंठपुर के युवा उपाध्यक्ष अपनी पार्षद की पहली पारी से ही विकास कार्यो की गाथा लिखते जा रहे हैं। दूसरी पारी में नगरपालिका उपाध्यक्ष बनने के बाद से अब पूरे शहर में वह घूम-घूम कर लोगों की समस्याओं की जानकारी लेकर उसका त्वरित निदान भी कर रहे हैं।
अब नपा उपाध्यक्ष आशीष यादव ने सर्व समाज के लिए वार्ड 08 में डॉ. बीआर अंबेडकर मांगलिक भवन बनवाने के लिए पहल कर दी है। जिसके लिए कलेक्टर कोरिया को पत्र लिख कर नपा उपाध्यक्ष ने बताया कि परिषद की बैठक दिनांक 28.12.2020 प्रस्ताव कमांक 01 में हुए निर्णय अनुसार डॉ० बी आर अम्बेडकर सर्वसामाज मांगलिक भवन निर्माण हेतु वार्ड क्रमांक 08 चेर स्थित शासकीय भूमि (छोटे झाड का जंगल) भूमि खसरा नम्बर 276/1 शामिल 276/6 रकबा 4.1160 हे0 भूमि में से 0.998 हे0 भूमि आबंटन के लिए आपके पास आवेदन उपरांत वन मण्डलाधिकारी वन मण्डल बैकुण्ठपुर के अनापत्ति प्राप्त कर ली गई है। जो वन मण्डलाधिकारी कोरिया वन मण्डल बैकुण्ठपुर के पत्र क्रमांक / तक क / 162 बैकुण्ठपुर दिनांक 29.10.2021 से प्राप्त करने के उपरांत सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जिला कोरिया से समिति का गठन कर कार्यवाही पूर्ण कर लिया गया है। उक्त भूमि को सामुदायिक भवन हेतु आबंटित करने का कष्ट करें ताकि जनहित में उक्त निर्माण कार्य को तत्काल कराकर आम जनता के लिए उपलब्ध करा सके। विदित हो की उक्त सामुदायिक भवन हेतु रू. 1.47 करोड़ की निविदा की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है।
