
50 लाख का राजश्री व अन्य गुटखा जब्त…एक आरोपी गिरफ्तार… पुलिस की बड़ी कार्यवाही…
महासमुंद जिले के ग्राम हबेकांटा स्थित गुटखा व्यापारी पुरन्दर पटेल के गोदाम में दबिश देकर पुलिस ने 50 लाख रुपए का गुटखा पकड़ा है। गुटखा के साथ व्यापारी को भी गिरफ्तार किया गया है।
बसना थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस अधीक्षक महासमुंद प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि लगभग 50 लाख रुपए का गुटखा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गुटखा जब्ती की छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। उन्होंने बताया कि बसना थाना अंतर्गत 3 दिन पहले तीन आरोपी से 25 हजार की गुटखा जब्त की गई थी। उक्त कार्रवाई में आरोपी श्यामसुंदर ग्राम बरपेलाडीह से गुटखा स्रोत के संबंध में पता चला कि उसका एक रिश्तेदार गुटखा का बड़ा कारोबारी है। इसी आधार पर बसना पुलिस की टीम ने पूरी गोपनीयता बरतते हुए गुटखा के बड़े कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई करने में सफलता हासिल की है। बसना थाना प्रभारी वीणा यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि पुरन्दर पटेल के द्वारा में बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित पान मसाला गुटखा व तंबाकू भंडारण कर रखा है। इसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 188, 269, 270 भादंवि अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी वीणा यादव, एसआई लक्ष्मीनारायण साव, एएसआई सिकन्दर भोई, दरबारीराम तारम, प्रधान आरक्षक राजेश सिकरवार, आरक्षक महेन्द्र यादव, अनिल खाण्डे, नुतेन्द्र साहू, लखेश्वर चौधरी, कौशल धु्रव और दाशरथी साहू का सराहनीय योगदान रहा।
इतना माल हुआ बदामद
बसना के ग्राम हबेकांटा स्थित गोदाम में दबिश देकर आरोपी के कब्जे से बड़ी मात्रा में केपी ग्रुप राजश्री पान मसाला पाउच कुल 110 प्लास्टिक बोरी में 3 लाख 30 हजार नग, ब्लैक लेबल प्रीमियम चेविंग तंबाकू 100 नग बोरी में 3 लाख 1 हजार 350 नग तंबाकू पाउच कीमत 49 लाख 50 हजार व ३ प्लास्टिक बोरी में रखे तीर्थराज तम्बाकू कुल 24 सौ नग पाउच कीमत 24 हजार रु. व कुल कीमती 49 लाख 74 हजार रु. को आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया।
पुलिस टीम नकद पुरस्कार से होगी सम्मानित
एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि बसना थाना प्रभारी वीणा यादव के द्वारा अवैध महुआ शराब के कारोबार करने वाले कारोबारियों पर महासमुंद जिले में सर्वाधिक 265 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थी। इसके बाद छत्तीसगढ़ राज्य स्तर की सबसे बड़ी गुटखा जब्ती की कार्रवाई की है। ठाकुर ने बताया कि इस कार्रवाई में शामिल टीम को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।