♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कोरोना काल मे चर्चा में आया जजावल…इस कंटेटमेंट क्षेत्र का जायजा लिया कलेक्टर और एसपी ने…सभी की सहभागिता से हो रही रोकथाम…

मुकेश गर्ग सूरजपुर
गुरूवार को कलेक्टर दीपक सोनी एवं एसपी राजेष कुकरेजा के द्वारा जजावल कंटेटमेंट जोन घोषित होने के बाद 14 दिवस बीतने पर जायजा लेने के लिए कार्यरत् कर्मचारियों व ग्रामीणों से मुलाकात कर क्षेत्र का दौरा किया है। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों से मिलकर उनका हौसला अफजाई करते हुए कहा है कि क्षेत्र को कंटेटमेंट जोन घोषित करने के बाद सभी की सहभागिता से इस संक्रामक बीमारी को फैलने से पूर्व ही रोकथाम करने में अबतक मिली सफलता के लिए ग्रामीणों व कर्मचारियों में समन्वय से संभव हो सका है।  कलेक्टर एवं एसपी ने क्षेत्र के ग्राम पंचायत चंदौरा, देवरी, पकनी एवं अंजनी का भी  दौरा किया जिस दौरान ग्रामिणों से मिलकर हौसला अफजाई किया और बताया कि जिला प्रषासन सभी जरूरी आवष्यक्ताओं की पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध है, स्वास्थ्य सुविधा से लेकर खाद्यान्न की पूर्ति कराई जा रही है। उन्होनें सभी से शारीरिक दूरी बनाएं खने और गमछा व मास्क से मुंह ढंकने के साथ हाथ को बार-बार धोने की समझाईष भी दी है। इसके अतिरिक्त पकनी ग्राम पंचायत के उपस्वास्थ्य केन्द्र का भ्रमण किया जहॉ स्वास्थ्य अमलों के द्वारा वहॉ रहकर चिकित्सा कार्य किया जा रहा उनके कार्यो की सराहना करते हुए प्रोत्साहित किया गया।
जजावल कैम्प में कोरोना पॉजिटीव निकलनें के बाद कलेक्टर ने जजावल के लिए विकास की नीति बनानें के दिए निर्देश-
विगत दिनों जजावल कैम्प में आसरा लिए झारखण्ड़ के 01 मजदुर के कोरोना पॉजिटीव निकलनें के बाद वहां का आकड़ा 06 पहुॅच गया था। जो कि उपचार में पूर स्वस्थ्य भी हो गए किन्तु प्रदेश में सुर्खियों में आया जजावल कलेक्टर ने उक्त गांव के विकास के लिए अधिनस्थ अधिकारियों को कार्य योजना बनानें निर्देष दिए है। हालांकि नक्सली मूवमेन्ट के दौरान भी जजावल सूर्खियों में आया था। और प्रशासन ने तब भी विकास की कार्य योजना बनाई थी। और आज भी विकास की कार्य योजना बन रही है। पहलें तो कुछ नही हुआ अब क्या होगा ? जजावल की स्थिती जस की तस ही बनी रही..!

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close