
कोरोना पर भाजपाई राजनीति न करें…मैंने कोरोना संक्रमित के सैलून में नही कराई सेविंग…बढ़ी दाढ़ी-बाल के साथ फेसबुक में आए मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल…कोरोना संक्रमित की पत्नी व बच्चे की रिपोर्ट निगेटिव…
कोरिया जिले के चिरमिरी में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद मरीज और स्थानीय विधायक डॉ विनय जायसवाल कॉलेज पर सोशल मीडिया पर कई प्रकार से अफवाहों का बाजार गर्म रहा। इन्ही सब बातों को लेकर आज रात फेसबुक लाइव पर डॉ. विनय जायसवाल ने कहा कि कोरोना वायरस कि इस आपदा की घड़ी में भाजपाई जिस तरह राजनीति कर रहे हैं, यह मानवीय संवेदना से परे है। उन्होंने कहा कि हम भी राजनीति करते हैं लेकिन राजनीति के लिए आगे और भी मौका मिलेगा। विधायक ने फेसबुक लाइव पर बताया कि सोशल मीडिया में हमारे भाजपा के कुछ मित्र यह कह रहे हैं कि कोरोना संक्रमित के सैलून में मैंने सेविंग व कटिंग कराई है। जो पूरी तरह से भ्रामक व तथ्यहीन प्रचार है.. उन्होंने कहा कि आप इस लाइव मैं देख सकते हैं कि मेरी दाढ़ी और बाल बढे हैं। मैंने पिछले 6 दिनों से सेविंग नहीं कराई है।
विधायक विनय जायसवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमित की खबर आते ही मैं और मेरी मेयर पत्नी ने मौके पर पहुंचकर पूरी तरह प्रशासन का सहयोग किया। कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगों की सूची बनाकर उनको सेंटर क्वारेंटीन करवाने में मदद की गई। उन्होंने आगे कहा कि यह हमारे लिए राहत की बात है कि जिन 57 लोगों का रैपिड टेस्ट हुआ है उनके परिणाम नेगेटिव आए हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि पीड़ित की पत्नी और बच्चे की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। उन्होंने कहा कि होम क्वारेंटीन के दुरुपयोग की बात भी सामने आई है लेकिन पहले हमारी प्राथमिकता मरीज के उपचार की है, उसके बाद प्रशासन कार्यवाही की दिशा तय कर सकता है। उन्होंने कहा कि चाहे मेरा प्रतिनिधि ही क्यों ना हो लेकिन इस मामले में लापरवाही नहीं बरतना चाहिए। विधायक विनय जायसवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार कोरोना को लेकर काफी संजीदा है और जिस तरह पुराना पर सफलता पूरे हिंदुस्तान में छत्तीसगढ़ सरकार ने पाई है वह नि :संदेह काबिले तारीफ है। विधायक ने कहा कि इस संकट की घड़ी में राजनीति नहीं होना चाहिए नहीं तो बिना किसी व्यवस्था के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो आकस्मिक लॉक डाउन किया उसकी स्थिति किसी से छिपी नहीं है। लेकिन हमारे मुखिया भूपेश बघेल के नेतृत्व में जिस प्रकार कोरिया जिला प्रशासन के साथ पूरी पुलिस टीम और स्वास्थ्य कर्मी एक सच्चे कोरोना योद्धा के रूप में अपने कर्तव्यों को अंजाम दे रहे हैं, नि:संदेह एक बार फिर हमारा कोरिया कोरोना मुक्त होगा।
