
था भाजपा के पूर्व विधायक का जन्मदिन, लेकिन गिफ्ट मिला वर्तमान कांग्रेसी विधायक को…100 से अधिक लोगो ने BJP छोड़ कांग्रेस में किया प्रवेश…MLA विनय ने कहा…
जनपद पंचायत खड़गवां के सैकड़ो पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं थामा कांग्रेस पार्टी का दामन… मुंह मीठा के साथ पंजे के निशान वाले गमछे और टोपी लगा कर जय भूपेश के लगाये नारे…
एमसीबी/ चिरमिरी । बीते 5 वर्षो से निरंतर चली आ रही जन्म दिवस की बधाई और शुभ कामनाओं में 01 अक्टूबर 2022 का दिन बड़ा खास साबित होता दिख रहा है जहाँ लोग माँ शारदे की आराधना में लगे हुए है। वही शहर के अलग-अलग क्षेत्रों सांस्कृतिक कार्यक्रम, धार्मिक कार्यक्रम तो कही गरवा और डंडिया जैसे कार्यकर्मो ने लोगो को घरो से निकले को मजबूर कर दिया। इस बड़े पर्व में मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल द्वारा चिरमिरी शहर में चिरमिरी महोत्सव का आयोजन कर एक बड़ी सौगात दी जो हर किसी की जुबान पर दिखाई दे रहा है।
इस बड़ी सौगात को विराम लगे उससे पहले ही वर्तमान विधायक ने 01 अक्टूबर 2022 जो बड़ा खास दिवस माना जाता है पर पूर्व विधायक को जन्म दिवस का तोहफा देते हुए उनके ग्रह ग्राम के पंचायतों से लगभग 200 सौ पदाधिकारियो और कार्यकर्ताओं को टोपी और गमछा लगा कर कांग्रेस प्रवेश कराया, जो दृश्य देखने योग्य था । इस पार्टी परिवर्तन कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के कार्यो की प्रशंसा करते हुए वर्तमान विधायक और राज्य के मुखिया की जय जय कार करते दिखाई दिए । पार्टी परिवर्तन करना कोई नई परम्परा नहीं यह हर वर्ष और हर सत्ता धारी सरकार में देखने को मिलता रहा है पर ऐसे कार्यकर्मो में दिन और तारीखों के साथ माह का सयोग बड़ी बात होती है जो एक दिवस को हुआ ।
बहरहाल इस बड़ी सौगात की जहाँ एक ओर ख़ुशी देखने को मिल रही वही एक खेमा नाराज दिख रहा पर शहर के लोग अपनी दबी जुबान जन्म दिवस में बधाई की प्रशंसा कर रहे जो शहर के हर चौक चौराहो पर दिखाई दे रहा है ।
इन लोगो ने किया पार्टी परिवर्तन:-मनीष साहू, संजय कुमार, रजनीश कुमार, विकाश कुमार सुमित कुमार, मिथलेश कुमार, मिथलेश साहू, अभिषेक कुमार, रामप्रवेश साहू, विनेश साहू, लाल चन्द साहू, राजेश्वर प्रसाद, सत्यनारायण सहित 100 से अधिक शामिल हुए ।
विधायक डॉ. विनय जायसवाल ने कहा देखें वीडियो-