हे राम..! छत्तीसगढ़ में कोरोना के आज 18 और नए मरीज मिले… एम्स ने की पुष्टि…अब कुल एक्टिव 26 मरीज हुए..
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित के नए 18 मामले सामने आए हैं ।कोरोना के 9 नये मरीज बालोद जिले में आये हैं। रविवार दोपहर को 2 कोरोना मरीजों की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी, अब जो देर शाम जो रिपोर्ट आयी है, उसमें 7 नये कोरोना पॉजेटिव मरीज मिले हैं। जिले में अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हो गयी है। कोरोना को लेकर बालोद नया हॉटस्पॉट बन सकता है चौकाने वाली बात ये है कि इनमें से 9 मरीज एक ही दिन में मिले हैं। जिन 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है, वो सभी प्रवासी मजदूर हैं, जो 11 मई को बालोद आये थे और जिला प्रशासन ने सभी को क्वारंटीन करके रखा था, सभी के सैंपल RTPCR टेस्ट के लिए भेजे गये हैं, जिनमें से अब तक 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है, 9 की रिपोर्ट आज पॉजेटिव आयी है। वहीं बलौदाबाजार में 6, कवर्धा में 2, राजिम में 1 मरीज मिले हैै। छग में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 26 हो गई है।