
पूर्व विधायक रोशनलाल अग्रवाल के निधन से शहर स्तब्ध …. एक सशक्त जुझारू पत्रकार से विधायकी तक का लंबा सफर …..अब हो गया अस्त
रायगढ़ । बीते दिवस पूर्व विधायक रोशनलाल अग्रवाल चोटिल हो गए थे बेहतर इलाज के लिए मेदांता दिल्ली ले जाया गया था जहां वे अच्छा रिकवर कर रहे थे इसी दौरान बीपी की समस्या आने लगी डॉक्टरों के तमाम प्रयास के बाद एक जुझारू सशक्त छवि वाला व्यक्ति एक पत्रकार से लेकर विधायक तक का एक लंबा राजनीतिक सफर तय करने वाला आत्म विश्वास से लबरेज रोशनलाल अग्रवाल अंततः अपनी जिंदगी की जंग हार गए। और यह खबर जैसे ही शहर पहुंची जो जहां था स्तब्ध रह गया। चाहने वालो को एक बड़ा धक्का लगा।
रोशनलाल अग्रवाल के निधन की खबर से शहर में शोक की लहर दौड़ गई है। लोग उनके जुझारू पन को याद करते हुए अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। राजनीति हो या पत्रकारिता दोनों में अपनी पैठ बनाया। राजनीति और पत्रकारिता दो अलग राह है इसके बाद भी उन्होंने जिस तरह से राजनीति में भी अपनी चमक दिखाई और विधायक भी बने। लोग उनके विधायकी कार्यकाल को भी देखा और उनके निःस्वार्थ भावना के साथ जुझारूपन भी देखा है। एक जुझारू, स्पष्टवादिता और अदम्य साहस वाले रोशनलाल अग्रवाल के निधन की खबर आई तो अनायास ही लोगों के मुंह में ओह नो गॉड ये क्या हो गया। उनके चाहने वालों में शोक की लहर दौड़ गई है। रोशनलाल अग्रवाल के समय निधन से चाहने वालो में ही नहीं बल्कि राजीनीति और पत्रकारिता जगत में भी शोक व्याप्त हो गया है।