
कोरिया के 555 कोरोना सैम्पल में 554 आए निगेटिव…एक पॉजीटिव का अम्बिकापुर में इलाज..हालत बेहतर… लोगो मे राहत…
कोरिया जिले में कोरोना को लेकर राहत की सबसे बड़ी खबर यह है आ रही है कि चिरमिरी के 57 लोगों सहित लगभग 555 कोरोना के सैम्पल में 554 लोगों के नेगेटिव परिणाम आए हैं। एम्स ने इस बावत मेडिकल बुलेटिन भी जारी किया है। जिससे लोगों में काफी राहत नजर आ रही हैं। हल्दीबाड़ी के जिस एक शख्स का करोना पॉजिटिव आया था। कोविड हॉस्पिटल अम्बिकापुर में उसका इलाज चल रहा है, उसकी सेहत भी पहले से बेहतर बताई जा रही है।