♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

 दुकान खोले जाने का नया आदेश…जानिए कब खुलेगीं कौन सी दुकान…अब क्या होगा नया समय…खुलेंगी चौपाटी…

कलेक्टर कोरिया डोमन सिंह ने कोरिया जिले में दुकानों को खोले जाने के लिए 14 मई के आदेश में आंशिक संशोधन करते हुये जिला कोरिया अंतर्गत निम्नानुसार गतिविधियों की अनुमति निम्न दिवसों/समय में प्रदान की है:-

क्षेत्र – मनेन्द्रगढ़, झगराखाण्ड, लेदरी, खोंगापानी

कपड़ा दुकान (ट्रायल रूम का उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा।), जूता, पेंट, प्लाई तथा मोबाईल दुकानें, फर्नीचर, टेलरिंग मटेरियल। (दिन – सोमवार, बुधवार, शुक्रवार)

जनरल स्टोर, ज्वेलरी, बर्तन, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रानिक्स और मोटर शो-रूम, मोटर पार्ट्स, ऑटोमोबाईल एवं ऑटोपार्ट्स की दुकानें, कम्प्युटर, टायर दुकानें।
(दिन – सोमवार, मंगलवार, गुरूवार)

क्षेत्र – बैकुण्ठपुर, सोनहत, खड़गवां, भरतपुर-

कपड़ा दुकान (ट्रायल रूम का उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा।), जूता, पेंट, प्लाई तथा मोबाईल दुकानें, फर्नीचर, टेलरिंग मटेरियल। (दिन – सोमवार, बुधवार, शुक्रवार)

जनरल स्टोर, ज्वेलरी, बर्तन, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रानिक्स और मोटर शो-रूम, मोटर पार्ट्स, ऑटोमोबाईल एवं ऑटोपार्ट्स की दुकानें, कम्प्युटर, टायर दुकानें।(दिन सोमवार, मंगलवार, गुरूवार)

क्षेत्र – समस्त सीमाक्षेत्र जिला कोरिया-

• सीमेंट/सरिया से संबंधित हार्डवेयर की दुकानें, बिजली की पंखे की
दुकान, छात्रो के लिए शैक्षणिक किताबों की दुकानें एवं प्रीपेड मोबाईल रिचार्ज की दुकानें (सोमवार से शुक्रवार)
• प्रिन्टिंग प्रेस/फ्लैक्स। (दिन -मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार)
• फोटो स्टूडियों। (दिन -मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार)
• सभी प्रकार की मिठाईयां (केवल पार्सल बेचने की अनुमति)। (दिन सोमवार से शुक्रवार)

• चाट/गोलगप्पे/लिट्टी चोखा/फास्ट फूड/अन्य ठेले (केवल पार्सल बेचने की अनुमति)। (दिन – सोमवार से शुक्रवार)

 (टीप- प्रत्येक ठेले की दूरी कम से
कम 20 फीट की होगी
उपरोक्तानुसार समस्त दुकानों/सेवाओं के संचालन का समय प्रातः 09.00 बजे से अपरान्ह 6.00 बजे तक निर्धारित किया जाता है। उपरोक्त दुकानों के अतिरिक्त शेष दुकानों/संस्थानों के संचालन का समय पूर्ववत रहेगा।
• डेयरी दुकानों तथा दुध का व्यापार हेतु दुकानों/सेवाओं के संचालन का समय प्रातः 07.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक निर्धारित किया जाता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close