
छग में बढ़ रहे कोरोना मरीज…प्रवासी निकल रहे संक्रमित.. आज 7 नए और केस…सरगुजा में एक और..रायगढ़ में भी…
छत्तीसगढ़ में भारी एहतियात के बावजूद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। आज 7 और कोरोना पॉजेटिव मरीज मिले हैं। इनमें से 2 मरीज रायगढ़, दो मरीज बालोद और एक सरगुजा का रहने वाला है, वहीं दो मरीज बलौदाबाजार का है। सभी प्रवासी मजदूर हैं। जिनका RTPCR टेस्ट रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। बताया जाता है कि इनमें रायगढ़ में मिले दो मरीज धरमजयगढ़ के रहने वाले है। वहीं दूसरा मरीज सरगुजा के मैनपाट का रहने वाला है।
इस केस के साथ ही प्रदेश में कोरोना पॉजेटिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 109 पहुंच गयी है, वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर अब 50 हो गयी है।