
मुर्गा खाने की इतनी जिद…मुर्गों के साथ काट डाला इस महिला ने अपनी ही 2 मासूमों को…
मुकेश गर्ग
सूरजपुर जिलें के प्रेमनगर क्षेत्र में सोमवार की बीती रात एक दर्दनाक वारदात हुई। जिसमें एक पति-पत्नी के बीच मुर्गा खाने का विवाद इतना बढ़ा की पत्नी ने गुस्से में अपनी दो मासूम पुत्रियों की टांगी से हत्या कर दी है।  पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक
 ग्राम करमीटिकरा के 27 वर्षीय कविलाश सिंह सोमवार को प्रेमनगर बाजार से मुर्गा खरीद कर लाया था। मुर्गा बना कर परिवार के लोगो ने खाया। लेकिन इसी बीच पत्नी रामबाई ने यह फरमाईश की कि घर में और मुर्गा है उसे भी आज बना कर खा लेते है। इस पर पति ने मना किया और बोला कि बाद में इसे खाएंगे। इस पर रामबाई भड़क गई और बोली नही मैं तो आज मुर्गा बनाकर खाउंगी ही। बताया जााता है कि इसी बात को लेकर शुरू हुए विवाद में कविलास सोने चला। वहीं दूसरी तरफ आक्रोशित रामबाई नें पहले घर के चार मुर्गों को काट दिया और गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उसी के कमरे में सोयी मासूम चार वर्षीय कुमारी सरस्वती व पांच वर्षीय कुमारी हिरामती पर टांगी से मारकर हत्या कर। इसके बाद रामबाई उसी कमरे में सोने गयी । सुबह  जागने के बाद कविलास ने देखा तो उसके होश उड़ गए और उसने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद घटना स्थल पर पहुची प्रेमनगर पुलिस थाने के प्रभारी ओपी कुजूर ने अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर हत्या करने वाली आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया।

 
					



