
13 आरक्षक बने प्रधान आरक्षक…33 हवलदार बने अस्सिस्टेंट सब इंस्पेक्टर… जारी हुई प्रमोशन की लिस्ट…
डीजीपी डीएम अवस्थी की हरी झंडी मिलने के बाद बिलासपुर रेंज के IG दीपांशु काबरा ने बिलासपुर रेंज के आरक्षक व प्रधान आरक्षकों के प्रोमोशन की सूची जारी कर दी है। अब सरगुजा रेंज के आरक्षक और प्रधान आरक्षक को भी IG रतन लाल डांगी से न्याय की उम्मीद है।
सूची देखे:-

