
बड़ी उपलब्धि::कोरिया के सर्व सुविधा युक्त कोविड सेंटर का हुआ उद्घाटन… एमएलए अम्बिका ने किया शुभारंभ…
लकोविड-19 की महामारी को देखते हुए कोरिया जिले के इकलौते सर्वसुविधायुक्त कोविड-19 सेंटर का शुभारंभ आज विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव के द्वारा किया गया। हालांकि एक कोविड सेंटर चर्चा में भी और बनाया गया है। लेकिन आज जिस कोविड-19 सेंटर का शुभारंभ कंचनपुर में किया गया उसे अलग से कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित मरीजों को लिए नया सेंटर बनाया गया है। 50 बिस्तर वाला यह कम्प्लीट सेंटर अब विधिवत आरम्भ हो गया है। यहाँ कोरोना लक्षण वाले पेशेंट के चेकअप के साथ फीवर OPD भी आरम्भ हो जाएगा। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा सहित समूचा मेडिकल स्टॉफ भी मौजूद रहा।
“विधायक अम्बिका सिंहदेव कहती हैं कि हमारे कोरोना योद्धाओं की वजह से हम सुरक्षित हैं…उनका बड़ा योगदान है…अल्प समय मे तैयार इस कोविड सेंटर से निःसन्देह पीड़ितों को लाभ होगा।”
