
नपा चुनाव ब्रेकिंग::बैकुंठपुर और चरचा के वार्डो का आरक्षण 23 फरवरी को…दावेदारों में बैचेनी…
अनूप बड़ेरिया
नगरीय निकाय के चुनावो के लिए बिगुल बज चुका है। बैकुंठपुर और शिवपुर चरचा नगरपालिका चुनाव के यह बड़ों का आरक्षण 23 फरवरी को जिला कार्यालय कलेक्टर कक्ष में किया जाएगा। आपको बता दें कि बैकुंठपुर में 20 और शिवपुर- चर्चा में 15 वार्ड हैं। वार्डो के आरक्षण की घोषणा के बाद पार्षद पद के दावेदारों में काफी बेचैनी देखी जा रही है। इस बार अप्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव हुए जिसमें पार्षद ही अध्यक्ष को चुनेंगे बैकुंठपुर नगर पालिका अनारक्षित महिला एवं शिवपुर-चर्चा पिछड़ा वर्ग मुक्त रखा गया है।