कोरिया के भौंता बेरियर के पास गिरा पर्स…जिसका हो ले जाए पहचान के…किसी प्रवीण चौहान बिलासपुर का…पर्स में है कैश इतना…पुलिस के ईमानदारी…यहाँ करें सम्पर्क…
कोरिया जिले के झगराखांड थाना अंतर्गत पुलिस चौकी कोड़ा के भौता बेरियर के समीप पुलिस को एक पर्स पड़ा हुआ मिला है। जिसमें किसी प्रवीण चौहान बिलासपुर का आधार कार्ड, कागजात सहित नगद राशि ₹6 हजार भी है। चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक कमलेश पांडे ने अपना मोबाइल नंबर 62671 79010 जारी कर कहा है कि जो भी व्यक्ति संबंध में जानकारी रखता है संपर्क कर सकता। पुलिस की इस ईमानदारी की काफी तारीफ हो रही है।
यह भी पढ़े:-
ये भी पढ़े:–