यूपी से आकर पति-पत्नी रहे थे घूम…क्वारेंटीन करने की समझाइश के बाद भी नही मानी बात..फिर पुलिस ने कर दी..मामला कोरिया का
उत्तर प्रदेश से आकर कोरिया जिले में बिना किसी को जानकारी दिए लगातार घूम रहे पति-पत्नी को ग्राम पंचायत के सचिव ने लगातार क्वॉरेंटाइन किए जाने की समझाइश दी। लेकिन इन दोनों ने उसकी बात नहीं मानी। मजबूरन पुलिस को पति पत्नी के ऊपर कार्रवाई करनी पड़ी।
इसे पढ़े:-
बताया जाता है प्रार्थी सुशील पाण्डेय पिता समय लाल पाण्डेय निवासी ग्राम रनई थाना पटना सचिव गाम पंचायत पूटा थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश किया कि
23 मई को उत्तर प्रदेश से आरोपी कोरोना के संदिग्ध मरीज प्रदीप गुप्ता पिता कृष्णा प्रसाद एवं श्रीमती सलिता गुप्ता पति प्रदीप गुप्ता ग्राम पूटा गणेशपुर में उत्तर प्रदेश से आकर बिना किसी स्वास्थ्य परीक्षण कराये आस-पास में घूम रहे हैं। क्वारेन्टाईन में न रहने एवं बार-बार क्वारेन्टाईन में रहने की समझाईश देने के बावजूद नहीं मान रहे। शासन के आदेश का उल्लंघन कर गाँव में घूम फिर रहे हैं। जिससे पूरे ग्रामवासी भयभीत है। गांव में कोरोना महामारी के फैलाव को रोकने हेतु उक्त दोनो व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 188, 269, 270, 34 भादवि. का अपराध कायम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया है।