
ब्रेकिंग::हटाए गए CMHO…अनिल कुमार श्रीवास्तव होंगे नए CMHO..
अनूप बड़ेरिया// स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक बिलासपुर के सीएमएचओ प्रमोद महाजन को हटा दिया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अवर सचिव के जारी आदेशानुसार प्रमोद महाजन की जगह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर के चिकित्सा अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव को मुख्य चिकित्सा अधिकारी का प्रभार सौंपा गया है। डॉक्टर प्रमोद महाजन स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक के पदभार में भी है। उनका यह प्रभार यथावत बना रहेगा।